बीजेपी–कांग्रेस के अपने-अपने दावे, लेकिन सच्चाई बिलकुल अलग, कहीं समाज में नाराजगी, तो कहीं कार्यकर्ताओं ने बनाई दूरी

गरियाबंद। महासमुंद लोकसभा के चुनाव के महारण के लिए बिंद्रा नवागढ़ में भाजपा व कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर जीत के लिए रणनीति बनाई. 15 साल बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा के गढ़ में कांग्रेस की जीत से बड़े नेता मंच पर उत्साहित दिखे, तो इधर भाजपा में भी महिला वंदन और मोदी की गारंटी को लेकर जीत के प्रति प्रत्याशी से लेकर बड़े नेता आश्वस्त नजर आए. लेकिन दोनों पार्टियों के कार्यक्रम में दिखा नजारा आला कमान को सोचने में मजबूर कर देगी.

कांग्रेस के सम्मेलन में नहीं पहुंचे कार्यकर्ता

कुर्मीबासा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने दोपहर 12 बजे ओडिसा के रास्ते लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू देवभोग पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा की तरह लोकसभा में भी जीत दिलाने के लक्ष्य के साथ काम करने की अपील की.

कांग्रेस नेता द्वारिकाधीश ने बिंद्रा नवागढ़ से 40 हजार मतों से बढ़त का दावा कर खल्लारी में भी ऐसी बढ़त बनाने का दावा किया. लेकिन सम्मेलन में सत्ता के समय दिखने वाले कई चेहरे नदारद रहे. यहां तक हजार लोगों की मौजूदगी का दावे के बीच 250-300 कार्यकर्ता ही जुटे थे.

You May Also Like

error: Content is protected !!