भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया,आज लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

खैरागढ़। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. राजनांदगांव सीट के खैरागढ़ में आज लोकसभा चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल सांसद और संतोष पाण्डेय की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. चुनाव कार्यालय स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने जिला भाजपा कार्यालय में बनाया गया है. उद्घाटन के मौके पर चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल सांसद संतोष पाण्डे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव समेत तमाम जिला भाजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे. लोकसभा प्रभारी नारायण चंदेल ने कार्यकर्ताओं को जीत का नुस्खा बताया और उसमें जोश भरने का प्रयास किया.

राजनांदगांव लोकसभा में कुल आठ विधानसभा सीटें आती है पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खाते में यहां केवल तीन ही सीटें आई हैं बाकी की पांच सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में राजनांदगांव सीट पर भाजपा की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. यही कारण है कि सांसद समेत तमाम प्रदेश भाजपा के नेता राजनांदगांव सीट पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. जिले में हर विधानसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं. वहीं बागी और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के मान मनौव्वल का दौर भी शुरू हो गया है.बहरहाल, विधानसभा के तुरंत बाद पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसती नजर आ रही है और अबकी बार चार सौ पार के नारे के साथ भाजपा की चुनावी मेहनत शुरू हो गई है.

You May Also Like

error: Content is protected !!