उज्जवला’ नहीं इस योजना की वजह से भाजपा को छत्तीसगढ़ में मिला बहुमत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने खोला राज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के पीछे बहुत से लोग महतारी वंदन योजना और उज्ज्वला योजना को जिम्मेदार बता रहे हैं, लेकिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भाजपा की सफलता के पीछे नए संसद में पारित ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को बड़ी वजह बता रहे हैं.छत्तीसगढ़ में पहली बार 18 महिला विधायक जीतकर आईं हैं. इस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिला बिल को पारित किया, जिसका असर देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के कुशासन से निजात पाना चाहती थी.मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि हमने पहले ही कहा था छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. दिल्ली में हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा, विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री तय हो जाएगा. हममें और कांग्रेस में बहुत अंतर है.

सहजता और सरलता से मुख्यमंत्री तय होगा.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद बुलडोजर की एंट्री को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जो कुरीति और भ्रष्टाचार फैलाया था. जो अन्याय करेगा. अत्याचार करेगा उसके खिलाफ बुलडोजर चलेगा. कमिश्नर और करप्शन का खेल चलाने वालों पर बुलडोजर चलेगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!