रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या हो रही है. शनिवार की शाम नारायणपुर में फिर से एक बीजेपी नेता की हत्या हुई. जिसको प्रदेश में सियासत गरमा गया है. वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने आरोप पर पलटवार किया बीजेपी नेता की हत्या पर केदार गुप्ता ने कहा कि पिछले 9 महीने में 9वीं बार आज भाजपा नेता की हत्या हुई है. 16 जनवरी कांकेर में भाजपा नेता बुधराम करताम की संदिग्ध मौत हुई. 5 फरवरी बीजापुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम की शादी समारोह में जाकर नक्सलियों ने हत्या की. 10 फरवरी नारायणपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों के हत्या की. 11 फरवरी दंतेवाड़ा के पूर्व उप सरपंच रामधर अलामी की नक्सलियों ने हत्या की. 21 जून बीजेपी के एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री काका अर्जुन की गला रेत कर नक्सलियों ने हत्या की. 18 अगस्त बिजापुर जिले के चिन्नागेलूर निवासी रामा पुनेम की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगकर हत्या की. 21 अगस्त भाजपा नेता महेश गोटा की चिकट राज पहाड़ी से अगवा कर नक्सलियों ने हत्या की. 20 अक्टूबर मौहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता बिरजू तारम की हत्या