गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही. जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार बड़ी तेजी के साथ हो रहा है. इसी क्रम में आपातकालीन सुविधाओं में जिला अस्पताल में ब्लड बैंक स्टोरेज सुविधा शुरू हो गई है. पिछले कई वर्षों से ब्लड बैंक की मांग आम नागरिकों के द्वारा की जा रही थी. ब्लड बैंक स्टोरेज सुविधा शुरू होने पर बड़ी संख्या में आम लोगों और जनप्रतिनिधियों ने ब्लड डोनेट किया.बता दें कि ब्लड बैंक की स्थापना के साथ ही मरीजों को उनकी जरूरत के हिसाब से किसी भी ग्रुप का ब्लड की उपलब्धता हमेशा बनी रहेगी और मरीजों को तत्काल ब्लड मिल जाएगा. मरीजों को अब ब्लड के लिए नहीं भटकना पडे़गा. अब गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा.जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह जिले दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक का विधिवत उद्घाटन भी किया था.