बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला , लगे है गंभीर चोट, मुंबई पुलिस ने जांच के लिए बनाई 7 टीमें

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह उनके बांद्रा स्थित 11वीं मंजिल के घर में चोरी के प्रयास के दौरान चाकू से हमला किया गया। 54 वर्षीय अभिनेता को घुसपैठिए का सामना करने के बाद छह बार चाकू मारा गया। यह घटना तड़के 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुई। हमलावर घटना के बाद फरार हो गया।

कैसे हुआ हमला?

घटना के दौरान घुसपैठिए ने पहले सैफ के घरेलू सहायक पर हमला किया। सैफ ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, जिससे हिंसक झड़प हुई। पुलिस का कहना है कि हमलावर ने इमारत की सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर घर में प्रवेश किया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने 7 टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

सैफ की स्थिति

सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तड़के 3:00 बजे उनके बेटे इब्राहिम और केयरटेकर ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी रीढ़ और बाईं कलाई पर गहरे जख्म हैं, जिनके लिए सर्जरी जरूरी है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन चोटों की गहराई का पता सर्जरी के बाद ही चलेगा।

अस्पताल और परिवार का बयान

सैफ की पीआर टीम और करीना कपूर खान की टीम ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की। बयान में बताया गया कि सैफ की चोट गंभीर है लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। परिवार ने प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस की जांच जारी

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि घुसपैठिए का मकसद क्या था और वह सुरक्षा को कैसे चकमा देकर अंदर पहुंचा।

You May Also Like

error: Content is protected !!