रायपुर. नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। आननफानन में फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर उसकी राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई वहीं सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की एयरक्राफ्ट टीम बम की तलाश में जुट गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम है। खबर एसएसपी संतोष कुमार सिंह तक पहुंचते ही उन्होंने तत्काल सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की एयरक्राफ्ट टीम को बम की खोजबीन करने में लगा दिया। इससे पहले इंडिगो फ्लाइट की नंबर 6E812, total 187 passengers और 06 cru members, की फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई जैसे ही फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड की बम स्क्वायड ने अपनी जांच शुरू कर दी। एसएसपी सिंह ने बताया कि कुछ देर तक इंडिगो फ्लाइट की बारीकी से जांच की लेकिन कोई विस्फोट फ्लाइट में नहीं मिला और लगभग 12 बजे फ्लाइट को आगे की उड़ान के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।