सुकमा. घोर नक्सल प्रभावित इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है। अभी कुछ ही देर पहले 20- 20 किलो की दो आईईडी को फोर्स ने अपनी सूझ बूझ से नक्सलियों की कायराना करतूत को नाकाम कर दिया है।
देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो.
अभी कुछ ही देर पहले पुलिस जवानों की सूझबुझ ने नक्सलियों साजिश नाकाम को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि जवानों से चूक अगर किसी तरफ की चूक हो जाती तो आईईडी ब्लास्ट में फोर्स को गंभीर नुकसान हो जाता।
https://youtube.com/shorts/AKiiKw3HVRw?si=BDAn0LtIa-Zsys82
मिल रही जानकारी के अनुसार 20-20 किलो के दो आईईडी को दोरनापाल और पोलमपल्ली के बीच जवानों ने बरामद किया जिसे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगा रखा था।
https://youtu.be/6fIfva-XY9A?si=ipiYYszHnSc6w_nv
गनीमत है कि समय रहते फोर्स ने खतरे को भांप लिया और नक्सलियों की कायराना करतूत से बच गए।



