ब्रेकिंग: नाले की आड़ में आईईडी लगा फोर्स को टारगेट करने नक्सलियों की साजिश नाकाम,’OMG’ पर देखिए ब्लास्ट का एक्सक्लूसिव वीडियो.

सुकमा. घोर नक्सल प्रभावित इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है। अभी कुछ ही देर पहले 20- 20 किलो की दो आईईडी को फोर्स ने अपनी सूझ बूझ से नक्सलियों की कायराना करतूत को नाकाम कर दिया है।

देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें और वीडियो.

अभी कुछ ही देर पहले पुलिस जवानों की सूझबुझ ने नक्सलियों साजिश नाकाम को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि जवानों से चूक अगर किसी तरफ की चूक हो जाती तो आईईडी ब्लास्ट में फोर्स को गंभीर नुकसान हो जाता।

मिल रही जानकारी के अनुसार 20-20 किलो के दो आईईडी को दोरनापाल और पोलमपल्ली के बीच जवानों ने बरामद किया जिसे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगा रखा था।

गनीमत है कि समय रहते फोर्स ने खतरे को भांप लिया और नक्सलियों की कायराना करतूत से बच गए।

You May Also Like

error: Content is protected !!