ब्रेकिंग: शनिचरी बाजार में रोड़ पर फटा पाइप, चारों ओर पानी ही पानी, देखिए नजारा.

बजरंग यादव. बिलासपुर. रविवार की सुबह अभी से कुछ ही देर पहले शनिचरी बाल्मीकि चौक के पास पानी टंकी सप्लाई से लगा पाइप अचानक फट गया है। जिसके कारण रोड़ के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। https://youtube.com/shorts/99g5oAIknSg?si=_T8_HK8OLrMEmhXn आलम यह है कि जिस जगह रोड़ पर पाइप फटा है वहां से बिलासा चौक और रपटा पुल मे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। https://youtube.com/shorts/tT1na11uoQU?si=lA0UN7xHQ9W-Y6Xn राहगीरों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है फिलहाल पानी सप्लाई का पाइप किन कारणों से फटा इसकी जानकारी नहीं लग पाई है और निगम प्रशासन घटना से बेखबर है। https://youtube.com/shorts/cjE7PWJrLgw?si=Mt5NpMt2HWwmihhn





You May Also Like

error: Content is protected !!