धान खरीदने किसान से मांगा था रिश्वत,खरीदी केंद्र प्रभारी निलंबित

कवर्धा. धान खरीदने के लिए किसान से पैसा मांगने की शिकायत पर कलेक्टर ने खरीदी केंद्र के प्रभारी को निलंबित कर दिया है. इस प्रकरण में उनके विरुद्ध अपराध दर्ज भी किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर ने उपपंजीयक को निर्देश भी दिए हैं. कबता दें कि धान खरीदी के संबंध में पैसों की मांग किए जाने की शिकायत कलेक्टर जनमेजय महोबे को मिली थी. कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र दामापुर के प्रभारी दिनेश चंद्राकर विक्रेता सेवा सहकारी समिति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस प्रकरण में उनके विरुद्ध अपराध दर्ज भी किया जाएगा.

ग्राम धिकुदिया (विपतपुर) निवासी किसान जगेश्वर वैष्णव ने धान खरीदी केंद्र दामापुर के प्रभारी दिनेश चंद्राकर विक्रेता के विरुद्ध धान खरीदी के संबंध में पैसों की मांग किए जाने का वीडियो फुटेज भी कलेक्टर को दिखाया था. कलेक्टर ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.जांच के दौरान यह कृत्य प्रथम दृष्टया समिति में लागू कर्मचारी सेवा नियम के विपरीत प्रतीत हुआ.। इसके चलते दिनेश चंद्राकर विक्रेता सेवा सहकारी समिति दामापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही खरीदी कार्य के लिए उनके स्थान पर डाटा एंट्री ओपरेटर सुनीन कुमार सिंगरौल को धान खरीदी केंद्र दामापुर का प्रभार दिया गया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!