भाजपा का प्रचार करना पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया लेखपाल को सस्पेंड

दुर्ग। जिले में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर वार पर पलटवार चुनाव के बाद भी जारी है. एक ओर जहां दुर्ग लोकसभा सांसद और पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. वहीं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के लेखपाल रोहित कुमार वर्मा को दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार करने को लेकर सस्पेंड कर दिया है.

रोहित कुमार वर्मा पर यह कार्रवाई व्हाट्सएप ग्रुप मेंभाजपा के चुनाव प्रचार वाले स्लोगन शेयर करने को लेकर की गई है. जिसकी शिकायत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. दरअसल रोहित कुमार वर्मा ने चुनाव के दौरान अपने कई व्हाट्सएप ग्रुपों में भारतीय जनता पार्टी से संबंधित स्लोगन समर्थक के तौर पर शेयर कर किए थे. जिसकी शिकायत के बाद जांच करवाई गई जांच में शासकीय कर्मचारी सेवा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं शासकीय सेवक अधिनियम के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है.

You May Also Like

error: Content is protected !!