रायपुर. राज्य में विष्णु देव साय की सरकार आने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव के आसार लगाया जा रहा है। जीआरपी के एसपी और राजधानी का इंचार्ज एसपी का चार्ज मिलते ही जेआर ठाकुर ने 31st नाइट को लेकर मातहतो की क्लास ली
चार्ज संभालते ही श्री ठाकुर ने मीटिंग में सख्त निर्देश दिया कि नववर्ष के होने वाले आयोजनों पर सभी पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करें और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर तुरंत एक्शन लें। बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
एसपी ठाकुर ने कहा है कि पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात रह लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने वालों पर नजर रखेंगे। रविवार को न्यू ईयर की देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई होगी। ऐसे रेस्टोरेंट एवं हॉटलों के आस-पास पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। यदि कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।