नशे के काले कारोबार पर राजधानी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आबकारी और नारकोटिक्स एक्ट के तहत 34 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 26 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट और 8 आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत की है. इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 51.66 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब, 12 किलो 595 ग्राम गांजा, 840 नग नाईट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और घटना से संबंधित 4 दोपहिया वाहन, 5 मोबाइल फोन और नगदी रकम जब्त किया है.

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. इसी तारतम्य में रायपुर पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया.

रायपुर के इन जगहों में की गई कार्रवाई

विशेष अभियान कार्रवाई के तहत अवैध रूप से शराब के साथ और बिक्री करते कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 51.66 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन, कबीर नगर, आमानाका, टिकरापारा, खरोरा, माना, विधानसभा, नेवरा, सरस्वती नगर में धारा 34(2) एवं 34(1) आबकारी एक्ट, सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने और पिलाने वाले कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गोलबाजार, मौदहापारा, गोबरा नवापारा, कोतवाली, राजेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर, आरंग, राखी में धारा 36(सी) आबकारी एक्ट, 1 महिला आरोपी सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 12 किलो 595 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया.

वहीं घटना से संबंधित 2 मोबाइल फोन और 2 दोपहिया वाहन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक, देवेन्द्र नगर, मंदिर हसौद, खमतराई एवं धरसींवा में धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट और अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 840 नग नाईट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, बिक्री रकम नगदी 7,000 रूपये, 3 नग मोबाइल फोन और 2 एक्टिवा वाहन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 22(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!