केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिला दिवाली तोहफा, एक महीने की सैलरी के बराबर मिला बोनस

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 17 सितंबर को ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटगरी वाले कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. तीस दिन की सैलरी के बराबर उन्हें बोनस मिलेगा.वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तोहफा देते हुए बोनस का ऐलान किया है. सरकार ने कर्मचारियों को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है. इसका लाभ ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत आने वाले अराजपत्रित कर्मचारी को मिलेगा. ये वो कर्मचारी है, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं. सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 7000 रुपए के बोनस की घोषणा की है.

कितना मिलेगा बोनस

सरकार के एलान के मुताबिक, ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटगरी वाले कर्मचारियों को 30 दिन की सैलरी के बराबर का पैसा बोनस के तौर पर मिलेगा. ये बोनस ग्रुप B और ग्रुप C में आने वाले केंद्र सरकार के उन नान गजेटेड कर्मचारियों को मिलेगा, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम में नहीं आते है. इसके अलावा इसमें अर्धसैनिक बल के कर्मचारी भी शामिल है. अगर बोनस की रकम की बात करें तो ये कर्मचारियों की ऐवरेज सैलरी, गणना की उच्चतम सीमा के अनुसार दोनों में से जो भी कम हो, उसके आधार पर तय होता है.

You May Also Like

error: Content is protected !!