बिलासपुर. मंगलवार को कार्तिक एकादशी के शुभ अवसर पर घोंघा बाबा मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर में तीन दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव का आयोजन श्याम नाम की धुन पर जोरदार शुरू हो गया है। 14वे श्याम वार्षिक उत्सव में पिछले हर साल की तरह इस बार भी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया है। आज बाबा के भक्तों ने निशान यात्रा निकाली और अब शाम से देर रात तक भजन कीर्तन के बीच बाबा श्याम का केक काट कर जन्मदिन मानने की तैयारी कर रहे हैं वही इस आयोजन में शहर के श्याम प्रेमियों की टोली बढ़चढ़ कर नीचे मंदिर हॉल में मस्ती में सराबोर हो रहे हैं।
अब तो बाबा के भजन चलते हैं और दुनियां वाले जलते हैं दे ताली,देखो मेरा श्याम कैसे सज गयो है। आओ बाबा का जन्मदिन मनाते है,मेरे श्याम का जन्मदिन आ गया नाचेंगे जी भर कर,इन भजनों के साथ इस बार खाटू श्याम मंदिर के पदाधिकारियों ने भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनके लिए बेहतर व्यवस्था बनाए रखने भजन का आयोजन मंदिर के नीचे वाले हॉल में किया है।
मालूम हो कि कार्तिक एकादशी को श्री श्याम महोत्सव (हैप्पी बर्थ डे) के रूप में मनाया जाता है। घोंघा बाबा मंदिर स्थित खाटू श्याम मंदिर में तीन दिवसीय 14वे श्याम वार्षिक उत्सव की धूम मची हुई है। हर वर्ष की भाती इस बार भी मंगलवार की सुबह तिलक नगर राम मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई। हाथो में श्याम नाम का निशान लहराते बाबा के प्रेमियों की टोली चांटापारा, सदर बाजार, कोतवाली चौक से होते हुए घोंघा बाबा मंदिर तक कि दूरी तय की,कुछ बाबा के प्रेमियों ने अपनी अर्जी लगाने कोतवाली चौक से कोई घुटनों पर तो किसी ने दंडवत होकर श्याम बाबा के चरणों में अपना शीश नवाया।
तीन दिवसीय आयोजन और इन कलाकारों ने की शिरकत.वही निशान यात्रा का जगह जगह स्वगात किया गया 11 से और 13 नवंबर के तीन दिवसीय श्री श्याम वार्षिक उत्सव को सफल बनाने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मंगत राम अग्रवाल, कमल सोनी सचिव,सुशील अग्रवाल सह सचिव और बजरंग अग्रवाल कोषाध्यक्ष और न्यासीगण से अनिल अग्रवाल, सीताराम जोशी, कैलाश अग्रवाल, संजय रजक,अनूप अग्रवाल और उनकी टीम मेंबर्स ने जमकर तैयारी कर रखी है।
14वे श्री श्याम महोत्सव के लिये देश के कोने कोने से प्रसिद्ध भजन गायको को बुलाया गया है,जो मंदिर के हॉल शाम से देर रात तक मंदिर में भजन कीर्तन का सिलसिला शुरू कर दिया। पहले भारती कुमावत और फिर खुशबू लाटा ने मधुर मधुर भजन से समा बांधा हुआ है। सभी भक्त गायकों के साथ सावरे को रिझाने में लगे हुए हैं वहीं श्याम बाबा के प्रेमी जमकर थिरक रहे हैं जिन पर फूलों की वर्षा की जा रही है।
रात 12 बजे कटेगा केक.
मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है की धुन पर कार्तिक एकादशी की रात बारह बजे की शुभ घड़ी जैसे ही आएगी,बाबा के जन्मदिन के अवसर पर लल्ला की शुभ घड़ी आई यशोदा मैया दे दो बधाई और हैप्पी बर्थडे टू यू श्याम बाबा भजन गाकर केक काटा जाएगा, इधर इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार की सुबह नौ बजे से सवामनी का भोग बाबा को लगाया जाएगा।