एनटीपीसी सीपत, सर्वदेव मंदिर मे चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ

बिलासपुर. एनटीपीसी सीपत नगर परिसर मे स्थापित सर्वदेव मंदिर शनिवार को चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हुआ। सुबह कलश यात्रा निकाली गई,जिसके बाद नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रतिपदा पूजन कर घट स्थापना व अखंड ज्योति प्रज्वल्लित किया गया। इस पावन अवसर पर परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) ने समस्त कर्मचारियों, परिजनो तथा समस्त हितधारकों को चैत्र नवरात्रि पर्व एवं विक्रम संवत 2079 की शुभकामनाएँ दीं तथा सभी के स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की।

इस पूरे पर्व के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजन की जाएगी जिसमे द्वितीया तिथि को परियोजना प्रमुख घनश्याम प्रजापति, सपरिवार हिस्सा लेंगे एवं समस्त श्रद्धालुगण सीपत परियोजना व सीपत परिवार की सुख शांति के लिए विधिवत पूजा अर्चना करेंगे।

पर्व के दौरान 09 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ एवं दिनांक 10 अप्रैल को रामनवमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। रामनवमी के अवसर पर प्रातः 10 बजे से पूजा, हवन, राम जन्मोत्सव, कन्याभोज इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

संगवारी महिला समिति, एनटीपीसी सीपत द्वारा कुष्ठ आश्रम मे राशन सामग्री का वितरण.

संगवारी महिला समिति एनटीपीसी सीपत द्वारा समाज कल्याण कार्य के अंतर्गत ब्रम्ह विहार कुष्ठ आश्रम मे राशन सामग्री का वितरण किया गया। महिला समिति बिलासपुर स्थित वृद्धाश्रम, नेत्रहीन कन्या विद्यालय, मातृछाया अनाथश्रम एवं कुष्ठ आश्रम को आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करती रहती है। इसी कड़ी मे संगवारी महिला समिति, की अध्यक्षा श्रीमती सरोज प्रजापति के नेतृत्व मे समिति के पदाधिकारियों ने ब्रम्ह विहार कुष्ठ आश्रम बिलासपुर मे सौजन्य भेंट कर वहाँ के रहवासियों के लिए राशन सामग्री चाँवल, आटा, तेल, दाल, सब्जियाँ, फल इत्यादि प्रदान किया।

You May Also Like

error: Content is protected !!