बिलासपुर का चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज बना पहला और एकमात्र NAAC B++ ग्रेड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंजीनियरिंग हब.

बिलासपुर. चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज को अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से B++ ग्रेड प्राप्त हुआ है। यह मान्यता आगामी 5 वर्षों के लिए वैध होगी। इससे पहले, कॉलेज की सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच ने पहले ही प्रयास में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (NBA) मान्यता हासिल की है।

महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि नैक की तीन सदस्यीय टीम ने 9 और 10 जनवरी को महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया था। टीम ने न सिर्फ शोध कार्य बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता, प्लेसमेंट सेल, कैंटीन, हॉस्टल की जांच की। महाविद्यालय के रखरखाव व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आंकलन किया।

प्रबंधन के अनुसार यह उपलब्धि पूरे महाविद्यालय समुदाय की कड़ी मेहनत को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “यह मान्यता हमारे चौकसे परिवार के समर्पण, जुनून और उत्कृष्टता को दर्शाती है, जो लगातार उच्च मानकों के लिए प्रयास करते हैं।

प्रबंध निदेशक डॉ आशीष जायसवाल ने बताया कि महाविद्यालय को बी डबल प्लस ग्रेड मिलने से उसका एकेडमिक स्टेटस बदल गया है। अब केंद्र व राज्य सरकार से और अधिक अनुदान मिल सकेगा। शिक्षकों के हाथ में बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। प्लेसमेंट के लिए बड़ी कंपनियां आएंगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। महाविद्यालय देश व विदेश में शामिल समकक्ष विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध कर सकेगा। छात्र-छात्राओं का बड़े स्तर के ग्रेड के विश्वविद्यालयों से शैक्षिक आदान-प्रदान बढ़ेगा। शोध का स्तर भी बढ़ेगा।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी संकाय सदस्यों, सहयोगी कर्मचारियों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरा आभार मेहनती और अच्छी तरह से प्रशिक्षित संकाय और सहायक कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, जिससे छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के हमारे प्रयासों को मान्यता मिली है।

You May Also Like

error: Content is protected !!