चौकसे इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के हरफनमौला प्रदर्शन से फायनल में प्रवेश.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं के लिए अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (लेदर बाल ) पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन
चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज
द्वितीय सेमीफायनल मुकाबला मेजबान चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज विरूद्ध जी. ई.सी. कोनी के मध्य खेला गया।

टॉस जीतकर जी. ई. सी. की टीम ने चौकसे महाविद्यालय को पहले बल्लेबाजी करने के लिए
आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 123 नरों का लक्ष्य जी. ई. सी. के
समक्ष रखा, दीपक गोपे ने सर्वाधिक 42 रन, दीप ने 20, ओम ने 22 रनों का योगदान दिया । जीईसी
की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी परंतु चौकसे इंजीनियरिंग की कसी व अनुशासित
गेंदबाजी के कारण जीईसी के कोई भी बल्लेबाज प्रभावी बल्लेबाजी नही कर पाए और चौकसे के
गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए । चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से अनवर हुसैन ने 03,
प्रशांत ने 03, दीप सिंह ने 02 विकेट लिया। कल रविवार को फायनल मुकाबला एलसीआईटी से
खेला जाएगा।

खिलाड़ियों एवं टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉ.
आशीष जायसवाल, ओएसडी शरद कुमार कौशिक, समस्त प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.
नितिन जैन, क्रीडाधिकारी डॉ. एम. एस. शाहिद ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

You May Also Like

error: Content is protected !!