बोनस और जमाकर्ताओं का नेटवर्क बनाने पर मुनाफे का लालच देकर 60 लाख की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट

अमृतसर. पंद्रह दिन में निवेश पर बोनस और जमाकर्ताओं का नेटवर्क बनाने पर अतिरिक्त पैसे का लालच देकर ठगी का मामला सामने आया है. जम्मू कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा की एक निजी कंपनी में 2017 में निवेश करने का लालच देकर निवेशकों से 60 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ठगने के मामले में गुरुवार को एक अदालत में 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया.

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध इकाई ने स्वर्ण भव्य गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (Swarn Bhavya Gold Pvt Ltd) के मैनेजिंग डायरेक्टर बलविंदर कुमार (हरियाणा निवासी) समेत मामले से जुड़े 6 लोगों के खिलाफ 1266 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है.चार्जशीट में हरियाणा के सुशील कुमार, संदीप कुमार एवं दीपक सिंह, नई दिल्ली निवासी सफाली सिंह तथा पंजाब के मानवीर सिंह अन्य नामजद आरोपी हैं. इस मामले में पुलवामा के मोहम्मद यूनिस, श्रीनगर के असरार अहमद, पुंछ के अयाज अहमद और राजौरी मुश्ताक डार ने जम्मू में क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी अक्टूबर, 2017 में जम्मू कश्मीर आये थे और लोगों को कंपनी में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए विभिन्न होटलों में सेमिनार आयोजित किया था.

You May Also Like

error: Content is protected !!