होली के रंग बंधु कंफेक्शनरी के संग देखिए मजेदार आइटम्स का क्लेशन.

बिलासपुर. इस बार भी होली के रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर शनिचरी बाजार स्थित जानी पहचानी दुकान बंधु कन्फेक्शनरी ने लगाया है कोल्ड्रिंक्स, हल्दीराम नमकीन , हल्दीराम रसगुल्ला, कैडबरी सेलीब्रेशन आदि सामग्रियों का मेला।

पिछले 25 वर्षों से शनिचरी बाजार में सेवा दे रहे बंधु कन्फेक्शनरी के संचालक रवि निभवानी एवं विनोद निभवानी ने बताया कि ग्राहकों की खास डिमांड को देखते हुए बंधु कन्फेक्शनरी ने हर साल की तरह इस बार भी होली स्पेशल गुरुजी की ठंडाई ,शरबत सभी प्रकार के कोलड्रिंक, हल्दीराम स्वीट्स पैक्स और 20 से अधिक प्रकार के नमकीन के साथ अपनी दुकान को मेले की तरह सजाया है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

विनम्रता हमारी शान , और शुद्धता हमारी पहचान.

विनम्र स्वभावी रवि ने सभी से अपील की है कि भीड़ बढ़ने से पहले अपनी खरीदारी जरूर कर ले ताकि जिससे वे अपने सम्माननीय ग्राहकों को अधिक समय दे सके और अपनी सभी सामग्री से अवगत करा सके।

You May Also Like

error: Content is protected !!