छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक फिल्म छावा को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला लिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक फिल्म छावा (Movie Chhaava) को बढ़ावा देने के लिए अहम फैसला किया है. सरकार ने 27 फरवरी 2025 से अगले छह माह तक इस फिल्म के टिकट पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर की पूरी राशि की प्रतिपूर्ति करने का आदेश दिया है. सरकार के इस फैसले से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने वाले दर्शकों को टिकट पर SGST में पूरी छूट दी जाएगी. दर्शकों को टिकट खरीदते समय टैक्स नहीं देना होगा, जिससे वे रियायती दर पर फिल्म देख सकेंगे. फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा को दर्शाया गया है. इस फिल्म से युवाओं को प्रेरणा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह फैसला किया है.  जारी आदेश में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के लिए नियम तय किए गए हैं. जिसके मुताबिक टिकट में से SGST की राशि घटाकर बेची जाएगी. साथ ही सामान्य टिकट मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की जा सकेगी. वहीं पहले सिनेमाघर खुद SGST वहन करेंगे, जिसे बाद में सरकार वापस करेगी. बता दें कि राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. जिसके बाद आज इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

You May Also Like

error: Content is protected !!