रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिलहाल मानसूनी गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि, 10 अक्टूबर से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश और गर्जन की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया.
मुख्य वर्षा वाले स्थानों में डभरा, पुसौर और छाल में 5 सेमी, जबकि चांपा, पामगढ़, लोरमी, चंद्रपुर और बम्हनीडीह में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई. अन्य स्थानों जैसे दुर्गकोंदल, बिल्हा, जैजैपुर, खरसिया और पिथौरा में 2 सेमी तक वर्षा रिकॉर्ड हुई.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज (8 अक्टूबर) आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर का अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहने की उम्मीद है.



