मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारा में पहुंचकर मत्था टेक प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की

रायपुर। गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों की शहादत की याद में देश-प्रदेश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तेलीबांधा स्थित गुरुद्वारा में पहुंचकर मत्था टेक प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि धर्म के लिए उन्होंने बलिदान दिया, जिसके लिए हम उन्हें नमन करते हैं. आज यह बताने की जरूरत नहीं कि हिन्दू धर्म के लिए, भारत देश को आज़ादी दिलाने के लिए सिंख बंधुओं का बड़ा योगदान रहा है.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 9 वर्ष और 6 वर्ष की आयु में साहबजादों को मुगल बाबर ने दीवारों में चुनवा दिया. पिछले साल प्रकाश पर्व के दिन इस शहादत को दुनिया देखे, समझे, इसलिए इसे बाल दिवस के रूप में 26 दिसंबर घोषित किया. आज इस अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!