रायपुर। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने रीपा में भ्रष्टाचार की जांच के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मुख्य सचिव और अन्य सचिवों की जांच कमेटी बनाए जाने का स्वागत किया है. कौशिक ने सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में कहा कि जिस किसी ने भी छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता का पैसा खाया है, ऐसे किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.
धरमलाल कौशिक ने सोशल मीडिया में किए अपने पोस्ट में विधानसभा में रीपा में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने जाने का जिक्र करते हुए साय सरकार के जांच कमेटी के गठन का स्वागत किया है. जांच शुरू होने की अखबार में छपी खबर का क्लिप शेयर करते हुए मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन में भ्रष्टाचार का खेल नहीं होने और किसी भी अपराधी को नहीं बख्शे जाने की बात कही है.
विधानसभा में मेरे द्वारा उठाए गए रीपा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर माननीय @vishnudsai सरकार द्वारा मुख्य सचिव और अन्य सचिवों की कमेटी बनाकर जांच करने का कदम स्वाग्त योग्य है, जिस किसी ने भी छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता का पैसा खाया है ऐसे किसी को भी बक्शा नही जाएगा। pic.twitter.com/mCa6GDBcQI