धान खरीदी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, मोदी की गारंटी पर रखें भरोसा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. जिसमें उन्होंने धान खरीदी (paddy procurement) समेत अन्य मुद्दों पर बयान दिया है. सीएम विष्णुदेव साय ने धान खरीदी को लेकर कहा, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, मोदी की गारंटी है. जितने में खरीदने की बात हुई है, उसी दाम पर किसानों से धान खरीदा जाएगा.दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात को लेकर सीएम साय ने कहा कि दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, नए और पुराने चेहरे को लेकर मंत्रिमंडल का गठन होगा. विधानसभा सत्र से पहले या बाद में मंत्रिमंडल का गठन होगा. इसपर उन्होंने कहा थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, जल्द हो मंत्रिमंडल का गठन किया जायेगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!