बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं में शामिल एक आरोपी समेत नाबालिक को गिरफ्तार किया है। घटना रिपोर्ट के महज 48 घंटे में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 3 मोबाईल, कैश और ज्वेलरी सहित 11,1675 का माल जप्त किया है।
सरकंडा टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि शिवराज यादव पिता बहोरिक यादव उम्र 23 वर्ष निवासी खमतराई के साथ एक नाबालिक को चोरी के दो मामलों में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार पीड़ित प्रकाश यादव पिता शिवरतन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी खमतराई ने 30 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह 10 नवंबर को खाना खाकर अपने कमरे में सोया था कमरे का खिड़की खुली हुई थी। जब वह सुबह सोकर उठा तो देखा कि बिस्तर के पास रखे पर्स से नगद 6 हजार रुपए, विवो मोबाईल और सोने का मंगलसूत्र करीब 51,675 कीमत का अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाना समझ आया। जिसके पीड़ित यादव ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
दूसरा मामला.
इधर दूसरा मामला लालाराम केंवट पिता परदेशी केंवट उम्र 40 वर्ष निवासी खमतराई आवासपारा की रिपोर्ट पर सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई। पीड़ित ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। 5 अक्टूबर की दोहपर को अपने घर में ताला लगाकर काम पर गया हुआ था और कमरे में मोबाईल चार्जिंग में लगा हुआ था। जब वह वापस आकर देखा तो मोबाईल, नगदी रकम 5 हजार और सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 6 हजार रुपए, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर मामला जांच में लिया गया।
आरोपियों की तलाश के दौरान सरकंडा टीआई प्रदीप आर्य की टीम को 1 दिसंबर को पता चला कि दो लड़के खमतराई काली मंदिर के पास मोबाईल बेचने के लिए घूम रहे हैं। जिसके बाद संदेही शिवराज यादव और उसके नाबालिक से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।



