सीएम विष्णुदेव साय आज अनेक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, सचिन पायलट चुनाव समिति की लेंगे बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जननी जरुरी है. इसमें राजनीति से जुड़ी इवेंट्स आज खास रहने वाली है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तो इधर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी बैठक कांग्रेस भवन में होगी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं.

सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 4 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स के 64वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इसके बाद सीएम साय 5.10 बजे पंडित दिनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में श्री राम कथा विजय कौशल महाराज की कथा में शामिल होंगे.

सचिन पायलट प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. आज पायलट प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई है. सचिन पायलट भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश संयोजक और जिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे. शाम 5 बजे प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की भी बैठक लेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव में युवाओं को साधने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि 26 जनवरी को सचिन पायलट कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष भी लेंगी बैठक

प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. वे 11 बजे राजीव भवन में आयोजित प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश संयोजक व जिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक में शामिल होंगी. उसके बाद शाम 5 बजे प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक लेंगे.

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. क्लस्टर प्रवास के तहत नड्डा सभा को संबोधित करेंगे. ये बड़ी सभा राजनांदगांव में होगी. क्लस्टर प्रवास के तहत केंद्रीय गृह मंत्री शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी का भी छत्तीसगढ़ प्रवास होगा. 28 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले सुकमा जाएंगे. सुकमा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह के घर जाकर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात करेंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!