एसपी सिंह के निजात अभियान से बचने आटो में बेच रहा था कोडीन सिरप,तारबाहर पुलिस और एसीसीयू टीम के आरोपी हत्थे चढ़ा.

बिलासपुर. तारबाहर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने शहर के मध्य स्थल से आटो में अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त सिरप बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि नशे के विरुद्ध पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के आपरेशन निजात के बूते अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में आई कमी है वही इससे जुड़े कई कारोबारियों को जेल भी भेजा जा रहा है। इधर आटो में नशे का सामान रख उसे बेचने का अलग तरीका अपनाने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने पकड़ा है।

टीआई मनोज नायक ने बताया कि विनोबा नगर निवासी सनी कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 34, पुलिस से बचने आटो में कोडीन सिरप बेचने का काम कर रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद एसीसीयू टीम के साथ रेड कारवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से 52 नग कोडीन सिरप जप्त एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

You May Also Like

error: Content is protected !!