कलेक्टर सोनी ने चेक किया सीएचसी पलारी की एक्टिविटी.

मुख्य बातें. • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के निरीक्षण हेतु कलेक्टर पहुंचे सीएचसी पलारी. • गर्भवती महिलाओं की जांच एवं अन्य व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि. • पुराने लैब भवन के स्थान पर बनेगा एमसीएच बिल्डिंग.   बलौदाबाजार. शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।उन्होंने अस्पताल आई हुई गर्भवती महिलाओं से बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा जांच की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया।   अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु प्राइवेट गायनिकोलॉजिस्ट सोनोग्राफी,लैब से समय पर मिल रही रिपोर्ट, डाइटीशियन द्वारा पोषण सलाह की भी कलेक्टर ने सराहना की, उन्होंने भीड़ के प्रबंधन हेतु अगली बार के लिए टाइम स्लॉट की व्यवस्था अपनाने तथा जलपान व्यवस्था को हर बार के पीएम एसएम में देने कहा।कलेक्टर ने पलारी अस्पताल में एक दिन पूर्व प्रसव हुई महिलाओं को बेबी किट तथा टीबी का उपचार ले रहे मरीजों को फ़ूड बास्केट भी प्रदान किया।   कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पुराने लैब भवन क़ो डिसमेंटल कऱ उसके स्थान पर मातृ शिशु भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा, खंड चिकित्साअधिकारी डॉ बी. एस. ध्रुव भी उपस्थित रहे।





You May Also Like

error: Content is protected !!