कॉमेडी ड्रामा फिल्म धमाल अपने चौथे भाग के साथ लौट रहा, हाल ही में अजय देवगन ने धमाल 4 को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया

कॉमेडी ड्रामा फिल्म धमाल (Dhamaal) अपने चौथे भाग के साथ लौट रहा है. हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgan) ने धमाल 4 (Dhamaal 4) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. मालशेज घाट पर फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल के पूरा होने की घोषणा करते हुए कलाकारों अरशद वारसी, संजीदा शेख, जावेद जाफ़री और अन्य के साथ फोटो शेयर किया है.

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgan) ने अपने इंस्टाग्राम फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “पागलपन वापस आ गया है! #धमाल 4 (Dhamaal 4) की धमाकेदार शुरुआत हुई – मालशेज घाट शेड्यूल पूरा हुआ, मुंबई शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगा शुरू हो गया!” शेयर किए गए पहले फोटो में अजय देवगन (Ajay Devgan) कलाकारों के साथ पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में उनको क्रिएटिव टीम के साथ पोज देते देखा जा सकता है, जिसमें निर्देशक इंद्र कुमार और निर्माता भूषण कुमार शामिल हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर उत्साह का माहौल है, जहां एक यूजर ने कमेंट किया “चलो धमाल करते हैं” जबकि अन्य ने व्यक्त किया कि वे धमाल 4 (Dhamaal 4) का इंतजार नहीं कर सकते. रिपोर्ट के अनुसार, धमाल 4 (Dhamaal 4) एक पूरी तरह से नई कहानी पेश करेगा. एक अंदरूनी सूत्र ने कहा- अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी इस सीक्वल के लिए वापसी कर सकते हैं, जो टोटल धमाल (2019) में दिखाई दिए थे. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक रिलीज़ डेट शेयर नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में आएगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!