बिलासपुर. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर पालिक निगम के अंतर्गत दो दिवसीय सीआरपी प्रशिक्षण का आयोजन नगर निगम दृष्टि सभा कक्ष में किया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर राजेश उइके मिशन प्रबंधक मुंगेली के द्वारा सामुदायिक स्रोत व्यक्ति (CRP) को स्व सहायता समूह/ALF गठन, पंचसूत्र, रजिस्ट्रार रख रखाव, स्व सहायता समूह/ALF को आवर्ती निधि, आपसी लेनदेन आदि अन्य विषयो में प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें नगर निगम, नगर पंचायत बोदरी, बिल्हा, कोटा, तखतपुर एवं रतनपुर के CRP प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण समापन समारोह में CRP को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें उत्साहित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी , उपायुक्त के. के. पटेल, मिशन प्रबंधक माया शुक्ला, जी पदमावती, रानू सिंह, सभी सामुदायिक संगठक एवं CRP उपस्थित थे।
उक्त विषय की जानकारी नगर निगम की दीनदयाल अंतोदय योजना के अंतर्गत आजीविका मिशन की सीटी मिशन प्रबंधक माया शुक्ला ने दी।