छत्तीसगढ़ में आयोजित 36वे स्वदेशी मेले का समापन.

बिलासपुर. साइंस कॉलेज में सात दिवसीय स्वदेशी मेले का गुरुवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह सपन्न हुआ। राज्य के डिप्टी विजय शर्मा तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत,
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ,
विभूति भूषण,रजनीश सिंह, किशोर राय ने मंच की गरिमा बढ़ाई।

स्वदेशी मेला के अवसान दिवस पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दृष्टि से लिए आयोजित किए गए मेले के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम वैभवशाली ढंग से करने के प्रयासों की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यह मेला स्वदेशी वस्तुओं के साथ स्वदेशी विचारों को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनते हुए प्रतीत हो रहा है कुछ काल पहले योजनाबद्ध ढंग से देशवासियों के मन में हीनता की भावना भरने के जो षडयंत्र रचे गए थे। आज इतिहास के कालखंड में सुनियोजित तरीके से धूमिल कर दिए गए अपने सांस्कृतिक विरासतों की सत्ता को पुनर्जीवित होता हुआ देख रहे हैं एक समय था कि एक साधारण सा तमंचा विदेशों से निर्यात किए जाते थे आज हम ब्रह्मोस जैसे शक्तिशाली मिसाइल का निर्माण कर विदेशों में निर्यात कर रहे हैं सुपर कंप्यूटर का निर्माण देश में किया जा रहा है।

यह 21 सदी का सशक्त भारत है जो संसार को अपनी क्षमता से परिचित करा रहा है जब हम वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं तो इसका अभिप्राय सिर्फ कुछ क्षेत्रों या उत्पादों तक ही सीमित नहीं है अपितु हमारे विचार भी ऐसे होने चाहिए जिसमें आत्मगौरव का भान हो अजंता एलोरा विश्व की ऐसी अनुपम इकलौती कृति है। जिसका निर्माण इंजीनियरिंग की तमाम नियमों को चुनौती देने वाला है जिसमें एक विशाल शिला को ऊपर से नीचे की ओर काट कर मंदिर ओर मूर्तियां तराशी गई ओर यह हमारे देश की कोई इकलौती उदाहरण नहीं है आश्चर्य में डाल देने वाली ऐसे कई कलाकृतियों से देश भरा हुआ है तो आप यह मान कर चलिए की हमारी वस्तुएं श्रेष्ठ हैं और उसे पूर्ण नियंत्रण के साथ हमारे अनुकूल होना चाहिए।

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस मेले का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हमारे देश की तरक्की और स्वावलंबन तब होगा जब हम देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होंगे स्वदेश में निर्मित वस्तुओं को खरीदेंगे उन वस्तुओं का देश में निर्मित करने का प्रयास करेंगे जिन पर हम विदेशों पर निर्भर हैं जब हम स्वदेशी वस्तुओं का क्रय करेंगे तो छोटे छोटे उद्यमी कारीगर व्यापारी की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा रोजगार के सृजन होंगे यही हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश है आने वाले पांच वर्षों में देश को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प स्वदेशी आंदोलन से पूरा होगा।
स्वदेशी मेले के आयोजन में CBMD के सुब्रत चाकी, स्वदेशी जागरण मंच के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील श्रीवास्तव, प्रफुल्ल शर्मा,डॉ ललित मखीजा, प्रवीण झा, कमल सोनी , युगल शर्मा, जवाहर सराफ, डॉ नीता श्रीवास्तव सहित मेला आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

श्रीमती अरुणा दीक्षित ने आगुन्तकों प्रायोजकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस, सहित सभी स्टाल धारकों का आभार किया ।
श्रद्धा मंडल द्वारा अपनी मधुर आवाज से आगुन्तकों और दर्शकों का मनोरंजन किया

You May Also Like

error: Content is protected !!