जीवन की सारी उपयोगिता को एक जगह एकत्रित करता है कास्मो एक्सपो – बृजमोहन


सेवाभावी कार्यो के साथ ऐसे आयोजन प्रशंसनीय- लक्ष्मी राजवाड़े, कास्मो एक्सपो-2024 का शानदार आगाज,उद्घाटन के दिन ही छलका उत्साह

रायपुर। श्रीराम बिजनेस पार्क में शुक्रवार से शुरु हुए चार दिवसीय कास्मो एक्सपो 2024 का उद्घाटन करते हुए स्कूल एवं उच्च शिक्षा, धर्मस्व, संस्कृति व पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी कास्मो सबको साथ लेकर चलता है। रोटरी का हो,राइस मिलर्स का हो,आटोमोबाइल्स का हो अलग-अलग आयोजन होते हैं पर कास्मो एक्सपो सबका मिला जुला स्वरूप होता है। यहां व्यक्ति को घर,कार,कपड़े से लेकर स्कूल -कालेज में बच्चों की पढ़ाई की जानकारी से लेकर डाक्टर्स के स्टाल लगे हुए हैं और खुशी की बात है कि रामलला का दरबार भी सजा हुआ है। जीवन की सारी उपयोगिता को एक जगह एकत्रित करता है कास्मो एक्सपो इसके लिए रोटेरियंश बधाई के पात्र हैं। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि चारो तरफ खुशहाली का माहौल है कि इसलिए एक्सपो में जिन्होने स्टाल लगाया उन्हे भी फायदा हो,जिन्होने लगवाया है उन्हे भी फायदा और रामलला आ रहे हैं तो खुशी की इस बात पर अपना कास्मो भी जोरदार हो। महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि रोटरी कास्मो में आने का पहला अवसर उन्हे मिला है सेवाभावी कार्यों के लिए पहचान रखने वाले रोटरी मेंबर्स के ऐसे आयोजन के लिए वे बधाई देती हैं। सूरजपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष रो.बाबूलाल गोयल ने भी आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन व गणपति वंदना के बाद डिजिटल बटन दबाकर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने औपचारिक रूप से कास्मो एक्सपो 2024 का शुभारंभ किया। 

शुक्रवार की शाम जब श्रीराम बिजनेस पार्क में कास्मो एक्सपो-2024 की शुरूआत हुई तो पूरा परिसर जगमगा उठा जैसे कि इस पल का ही इंतजार था। विशाल मैदान में सुव्यवस्थित 350 स्टॉलों के माध्यम से विविध सेगमेंट की मौजूदगी

व रोटेरियंश की मेहनत बता रहा था कि अब कास्मो एक्सपो केवल रायपुर नहीं बल्कि पूरे मध्य भारत का फेयर के रुप में पहचान स्थापित कर चुका है। बिल्डर्स हो या ऑटोमोबाइल्स ,इलेक्ट्रानिक्स हो या कम्प्यूटर, निजी व सरकारी सेक्टर के स्टॉल में लोगों की खासी उपस्थिति पहले ही दिन नजर आई। खास बात ये कि न एंट्री पर शुल्क न पार्किंग पर, एक्सपो के बीचो बीच विशाल मंच पर द इंडियन रोलर के धुन की शानदार पेशकश से विजिटर्स थिरकने मजबूर हो रहे थे। 

उद्घाटन दिवस पर स्वागत भाषण में कास्मो एक्सपो टे्रड एंड बिल्ड फेयर आयोजन के बारे में प्रकाश डाला गया। बताया गया कि केवल बिजनेस के लिहाज से ही यह आयोजन नहीं किया जाता बल्कि एक प्लेटफार्म पर सबको एकत्रित करने के साथ लोगों की जरूरतों को पूरा किया जाता है। वहीं आयोजन के बाद जो राशि बच जाती है उसका उपयोग रोटरी अपने सेवाभावी कार्यों में उपयोग करता है जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण आदि। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से  प्रोग्राम चेयरमेन रो. आशीष नत्थानी, को-चेयरमेन रो. रोहित जैन व प्रदीप डी गोयल, प्रोग्राम ट्रेजरर्स  रो. सौरभ सोनी, क्लब प्रेसीडेंट रो. रविन्द्र शिरे व सेक्रेटरी रो. मनोज अग्रवाल। पीआरओ – रो. रमेश राव, रो. कीर्ति व्यास, रो. संजय त्रिपाठी, रो. रमेश अग्रवाल, रो. आनंद सिंघानिया, रो. अजय गोयल, रो. आशीष अग्रवाल व रो. अजय तनवानी उपस्थित थे।

एक्सपो में शामिल प्रमुख सेगमेंट–

कास्मो एक्सपो में मुख्य रूप से बिल्डर्स एंड डेवलपर्स व एंसलरीज, आटोमोबाइल्स, इंटीरियर्स एंड आर्किटेक्चरल प्रोड्क्टस एंड सर्विस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड होम एप्लायंसेस, होम एंड आफिस आटोमेशन, एजुकेशन, हेल्थ केयर एंड लाइफ स्टाइल, बैंक व फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन, फूड एंड हास्पिलिटी, ट्रेवल व टूरिज्म तथा शासकीय विभाग के स्टॉल होल्डर्स शामिल हैं। 

कास्मो एक्सपो के पार्टनर्स–

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क, क्रेडाई छत्तीसगढ़ व एएसए के संयुक्त तत्वाधान में, को-स्पाशंर्स है एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, छत्तीसगढ़ हर्बल्स, छत्तीसगढ़  टूरिज्म, फिनोलेक्स पाइप्स व व्हीटी। स्टील पार्टनर – सेल, जेेएसड्ब्ल्यू वन टीएमटी, कामधेनु स्टील व सागर टीएमटी। ऑटोमोबाइल्स पार्टनर – एचडीएन मोटर्स। एजुकेशन पार्टनर – आईटीएम यूनिवर्सिटी। सर्विलेंस पार्टनर – आर्शिवाद इलेक्ट्रानिक्स। फोटोग्राफी – पिक एक्सक्लूजिव। फूड एंड फैशन पार्टनर-रायपुर फूडी लवर्स।

You May Also Like

error: Content is protected !!