अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने व गलत उपचार के लिए अपराध पंजीबद्ध

बिलासपुर। 26 दिसंबर को अपोलो अस्पताल बिलासपुर से एक मेमो प्राप्त हुआ जिसमें गोल्डी उर्फ गउरवईन छाबड़ा उम्र 29 साल साकिन आदर्श कॉलोनी दयालबंद थाना कोतवाली द्वारा सल्फास प्वाइजनिंग से मृत्यु होने के संबंध में लेख है जिस पर थाना कोतवाली में मर्ग क्रमांक 45/ 2016 धारा 174 जआफऔ कायम कर जांच किया गया। जांच दौरान मृतक के परिजनों द्वारा अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने व गलत उपचार करने के संबंध में शिकायत प्रेषित किया गया जिसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया था जांच में मृतक का पोस्टमार्टम सिम्स अस्पताल बिलासपुर से कराया गया था तथा जप्त सुधा प्रदर्शन का परीक्षण राज्य न्यायालय एक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर से कराया गया था। मृत्यु के संबंध में संभागीय मेडिकल बोर्ड छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट इस वर्ष फरवरी में प्राप्त हुई जिसमें विशेषज्ञों द्वारा अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधित डॉक्टरों द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही भारत ने के संबंध में उल्लेख किया गया है इस संबंध में डायरेक्ट संचालनालय मेडिको लीगल संस्थान गृह पुलिस विभाग मेरे को लीगल विशेषज्ञ एवं मेडिको लीगल सलाहकार छत्तीसगढ़ शासन जेल रोड मेडिकल कॉलेज भवन रायपुर से इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ जांच 27. 9. 2023 को रिपोर्ट प्राप्त हुआ रिपोर्ट में विशेषज्ञ द्वारा डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही किए जाने के संबंध में अलग-अलग बिंदु पर उल्लेख किया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!