डैम टूटने से 4 की मौत, DMF घोटाले में ED की 18 ठिकानों पर छापेमारी, NHM हड़ताली कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू — BEO पर आदिवासी छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोप, फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी गिरफ्तार, रिश्वत लेते पटवारी संघ अध्यक्ष पकड़ा गया

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर जिले के ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती (सतबहिनी) डैम टूटने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु, 3 लोगों के घायल होने तथा 3 लोगों के लापता होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायी घटना है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।



रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित डीएमएफ घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और राजिम समेत कई शहरों में 18 ठिकानों पर छापेमारी की। जिससे प्रदेश में एक बार फिर से हड़कंप मच गया। ED की यह कार्रवाई 575 करोड़ रुपये के जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है


रायपुर। नियमितीकरण समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर के 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी काम पर नहीं लौटने पर अब बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हो गई है. बलौदाबाजार जिले में दो कर्मचारियों समेत आंदोलनरत 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही शेष प्रकरणों पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


मानपुर-मोहला। छत्तीसगढ़ के मानपुर-मोहला जिले से गंभीर मामला सामने आया है, जहां मानपुर बीईओ एआर कौर पर आदिवासी कन्या छात्रावास की महिला अधीक्षिका ने आश्रम की छात्राओं से अभद्रता व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर से भी की है. ज्ञापन में आरोपों का समर्थन करते हुए आश्रमवासी छात्राओं ने भी हस्ताक्षर किया है. हैरानी की बात ये है कि कलेक्टर तुलिका प्रजापति से शिकायत हुए 20 दिन का समय बीत चुका है और जिला प्रशासन, आदिम जाति कल्याण विभाग इस गंभीर मसले पर मौन साधे हुए हुए हैं. दूसरी ओर इस मामले पर आज मानपुर पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने गंभीर रुख दिखाया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यजनक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।



रायपुर। राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक (Navya Malik) की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स मामले में कई बड़े कारोबारी पुलिस की रडार पर हैं. वहीं खुद को फर्जी अफसर बताकर वसूली करने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है. पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर होटल कारोबारी से वसूली का प्रयास करने वाले आरोपी को धरदबोचा है. बताया जा रहा कि आरोपी आशीष घोष उर्फ आशीष शर्मा ASI, आरक्षक समेत महिला आरक्षकों को भी ब्लैकमेल करता था. उस पर 30 लाख रुपए की वसूली करने का आरोप है.



खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को खैरागढ़ में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.






You May Also Like

error: Content is protected !!