डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को शुक्रवार को 50 दिन की पैरोल मिली

Ram Rahim News. बलात्कारी राम रहीम को पिछले चार साल में 9वीं बार पैरोल मिली है. हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने वीडियो संदेश जारी किया है. इस मैसेज में उसने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि हम सारे उस राम जी की संतान है. इस पर्व को दिवाली की तरह मनाया जाए. जैसे कि सभी मना रहे हैं उसमें भी आप शामिल हों.डेरा सच्चा सौदा प्रमुख Ram Rahim को शुक्रवार को 50 दिन की पैरोल दी गई है. बता दें कि 2017 में राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण और एक पत्रकार की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आया राम रहीम सीधा यूपी के बरनावा आश्रम पहुंचा. जहां डेरा प्रमुख की तरफ से एक वीडियो संदेश जारी किया गया. राम रहीम के साथ परिवार के सदस्य व मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी आई है. इससे पहले भी राम रहीम पिछले वर्ष 21 दिन की पैरोल पर आश्रम में रहा और यहां से 13 दिसंबर को सुनारिया जेल गया. इससे पहले वह वर्ष 2022 में 17 जून को 30 दिन, 15 अक्तूबर को 40 दिन, वर्ष 2023 में 21 जनवरी को 40 दिन, 20 जुलाई को 30 दिन की पेरोल और 21 नवंबर को 21 दिन की फरलो पर आकर परिवार के सदस्य व मुंह बोली बेटी हनीप्रीत के साथ बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहा.राम रहीम ने वीडियो संदेश में कहा आपकी सेवा व आपके दर्शनों के लिए फिर हाजिर हुए हैं और दूसरी बात आपको यूपी में नहीं आना. जैसे सेवादार जिम्मेदार आपको बताते हैं, वही रहकर ही खुशियां मनानी हैं. तीसरी बात शाह सतनाम का एमएसजी भंडरा माह चल रहा है, उसकी सभी को बधाई. मालिक आपको खुशियां दे और चौथी बात राम जी का पर्व मनाया जा रहा है आप सब उस पर्व में शामिल हों. क्योंकि हम सारे उस राम जी की संतान हैं. उस पर्व को एक दीपावली की तरह मनाया जाए.

You May Also Like

error: Content is protected !!