दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र बनने का प्रभाव देखने को मिल रहा है. आज अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र रह सकते हैं.


पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और बस्तर संभागों के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 31.6 डिग्री सेल्सियस और राजनंदगांव में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.



मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर तटीय उड़ीसा से दूर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है. इसका गमनपथ उत्तर उड़ीसा और उससे लगे झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ रहने की संभावना है.


वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, जयपुर, दमोह, पेण्ड्रारोड और संभलपुर चिन्हित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है. साथ ही गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार हैं. 


राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम 


राजधानी रायपुर में गुरुवार को मौसम विभाग ने बादल छाए रहने की संभावना है. बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. इस दौरान तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 





You May Also Like

error: Content is protected !!