दंतेवाड़ा जिला-शहर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित — जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी!

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी सूची जारी कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम हैं और जयदीप मालवीय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मंगराम यादव, मंगरू कश्यप, मंगतू भगतानी और ए.के. सिंह (टैंकु) को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.



महामंत्री पद पर कुल 15 नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें सत्यन राज उस्मानी, रितेश नायडू, गोविंद पटेल, कमलनाथ सिड़िया, खुशराम नाग, अजमल कश्यप और अन्य शामिल हैं. इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव पदों पर भी अनेक नाम घोषित किए गए हैं.मीडिया टीम की जिम्मेदारी मनीष ठाकुर को मीडिया प्रभारी और विमल सलाम व राहुल साहू को प्रवक्ता के रूप में दी गई है.





You May Also Like

error: Content is protected !!