बिलासपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस ने आदतन अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की है। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देश पर दस महीने में प्रतिबंधात्मक कारवाई तो वही एक माह के भीतर आचार संहिता और क्लियर इलेक्शन को लेकर क्राइम कंट्रोल पर पुलिसिया डंडे के आंकड़े सामने आए हैं।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों और अन्य मामलों के आरोपियों पर ताबड़तोड़ प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है।
आंकड़ों की माने तो दस माह में 19544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक और इस माह आचार संहिता दौरान 1402 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है एसपी ने कहा कि इस चुनावी वर्ष निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हेतु जनवरी माह से अब तक 275 लोगों पर 109 सीआरपीसी, 3276 लोगों के ऊपर 151 सीआरपीसी,15,664 लोगो पर धारा 107/16 के तहत कार्यवाहियां कर 323 बदमाशों पर पर 110 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई।
इस माह आचार संहिता लगने के दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा लगभग तीन हफ्ते में 1402 लोगों पर कुल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर 1474 लोगों को बाऊंड ओवर किया गया। दो बदमाश पर एनएसए और एक जिला बदर हुए हैं।
इस पूरे वर्ष में अब तक कुल 19,544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई है, सैकड़ों जेल भेजें गए। 2022 में पूरे वर्ष में कुल 3803 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और 2021 में 1,858 लोगो पर कार्यवाहियां हुई थी।
एसपी ने जाना भोजपुरी टोल का हाल.
इधर एसपी सिंह मंगलवार की शाम अचानक बिलासपुर – रायपुर रोड़ पर स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा पहुंचे। एसपी ने टोल नाका और हिर्री में एसएसटी चेकिंग प्वाइंट सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।