सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के संबंध में जानकारी लेकर पहुंचे कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से ईडी पांच घंटे से पूछताछ कर रही

रायपुर। सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के संबंध में जानकारी लेकर पहुंचे कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से ईडी पांच घंटे से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की जांच की मांग कर रहे हैं. मलकीत सिंह गेंदू ने ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए जाने से पहले मीडिया से चर्चा में बताया था कि सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के संबंध में चार बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी पर 30 पन्नों का जवाब लेकर पहुंचे हैं. सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण का पाई-पाई का हिसाब ईडी को देंगे. बता दें कि बीते मंगलवार को ईडी की टीम सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के संबंध में कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से पूछताछ के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी. बंद कमरे में गेंदू से पूछताछ के बाद चार बिंदुओं में जबाव देने के लिए समन जारी आज पूछताछ के लिए बुलाया था.

You May Also Like

error: Content is protected !!