मशहूर टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपने शो ‘नागिन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि वो जल्द ही ‘नागिन’ (Naagin) का सातवां सीजन लेकर आ रही हैं. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ईद 2025 पर शो को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.

एकता कपूर ने शेयर किया अपडेट
हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह नागिन फ्रेंचाइजी के नए सीजन के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिर्फ इंतजार लिखा है. बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने शेयर किया, “सभी को ईद मुबारक… मुझे भी ईदी देनी है.” जिसके बाद बैकग्राउंड में अपनी टीम से बात करते हुए एकता ने कहा “वे सभी जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कहां है?” जिस पर उनकी टीम ने जवाब दिया “यह आ रहा है नागिन 7 जल्द ही आ रहा है…” फैंस ने एक झलक की मांग की
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने वीडियो पोस्ट किया, फैंस ने नागिन के आने वाले सीजन के लिए उत्साह और प्रत्याशा के साथ उनके कमेंट सेक्शन को भर दिया. जहां कई लोग शो के निर्माताओं से अपडेट सुनकर खुश थे, वहीं लोगों का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी था जिसने शो से क्या उम्मीद की जाए, यह जानने के लिए प्रोमो या टीज़र की मांग की. एक यूजर ने लिखा, “ये नहीं चाहिए प्रोमो चाहिए एक प्रोमो लॉन्च कर दो उसके बाद जितना टाइम लेना चाहती हो लेलो मैम.” एक अन्य ने लिखा, “प्रिय मैम हम सभी जानते हैं कि यह पिछले दो सालों से आ रहा है, हमें एक टीज़र दें. हमेशा प्रशंसकों के दिलों से मत खेलो.”

