राजस्व पटवारी संघ के तहसील इकाई बगीचा का निर्वाचन संपन्न

जशपुर . राजस्व पटवारी संघ जिला जशपुर के तहसील इकाई बगीचा का निर्वाचन संपन्न हुआ  जिसमे तहसील अध्यक्ष रितेश गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर साहनी उप अध्यक्ष मधुमंजरी  तहसील सचिव विजय पेंकरा कोषाध्यक्ष सुशील पेंकरा सर्व सम्मति से चुना गया इस अवसर पर दाताराम पेंकरा कुलदीप गुप्ता अजय पेंकरा अनिल मिंज  जितेंद्र ठाकुर अमरूस तिर्की फुलजेंसिया टोप्पो प्रतिभा चौराठे विजेता गुप्ता शरीता यादव रेशमा तिर्की सोनम टोप्पो आशीष खेस उपस्थित थे

You May Also Like

error: Content is protected !!