जंगल में हाथी की मौत, करंट से मौत की संभावना जता रहे अधिकारी, जांच में जुटा अमला

मुंगेली। खुड़िया क्षेत्र में जंगल की सुरक्षा भगवान भरोसे नजर आ रही है. दरअसल मुंगेली जिले के खुड़िया क्षेत्र के जंगल में हाथी की मौत का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही यहां वन्य जीव किस कदर सुरक्षित हैं, इस पर भी सवाल उठने लगे हैं. वन विभाग अंदेशा लगा रही है कि हाथी की मौत शिकारियों द्वारा जंगल में वन्यजीव का शिकार करने के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से हुई है. खुड़िया के जंगल में करंट तार की चपेट में आने से जानवरों की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं. यहां तक खुड़िया के जंगल में कुछ साल पहले शिकार के लिए बिछाए गये करंट में आने से युवक की मौत होने की खबर है. वहीं इस बार नर हाथी की मौत करंट से होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. खुड़िया के जंगलों में शिकारियों द्वारा वन्य प्राणियों का बेखौफ शिकार बदस्तूर जारी है. शिक़ायत मिल रही है कि वन विभाग के जमीनी स्तर के कर्मचारी और अधिकारी मुख्यालय से दूर रहते हैं. जिसके चलते वनांचल क्षेत्र में आए दिन शिकार की घटना होते रहती है. हालांकि यह जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि जब हाथी की मौत हो गई तो विभाग को कानों कान ख़बर नहीं थी. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना के बाद विभाग को घटना के बारे में पता चला है तब तक एक से दो दिन बीत चुका था.

You May Also Like

error: Content is protected !!