दंतेवाड़ा. नक्सल जिले के कटेकल्याण से एक बडी खबर आ रही है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात डीआरजी और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों एरिया कमेटी सदस्य को मार गिराया है। मृत नक्सली पर राज्य शासन ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है।
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 25- 26 जुलाई की दरम्यानी रात दंतेवाड़ा डीआरजी और माओवादियों के बीच कटेकल्याण थाना अंतर्गत जबरामेटा के आसपास के जंगलों के पास ईओएफ हुआ है। मौके से एक मृत माओवादी कैडर का शव बरामद किया गया है। मोइस्ट कैडर की पहचान कटेकल्याण क्षेत्र के एरिया कमेटी सदस्य बुधराम मरकाम के रूप में की गई है। उक्त काडर के खिलाफ दंतेवाड़ा में करीब 15 मामले दर्ज थे। वही छत्तीसगढ़ सरकार ने उक्त संवर्ग पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी तिवारी ने कहा कि नक्सली की बॉडी मरचुरी में पहुच गई है और इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और सभी जवान सुरक्षित हैं।