सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 माओवादी ढेर, फायरिंग अभी भी जारी

बीजापुर. जिले के गंगालूर थाना क्षेत्रान्तर्गत सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरमाद कर लिए गए हैं. तोड़का के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है. 

दरअसल, माओवादियों के सूचना पर डीआरजी,एसटीएफ,कोबरा 202 एवं सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम गंगालूर के तोड़का व कोरचोली के जंगल रवाना हुई थी. इस दौरान सुबह के तड़के 8.30 बजे से संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है. 

You May Also Like

error: Content is protected !!