IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन ने जो कारनामा किया है वो ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं.बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत के पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 27.27 की औसत से 95 विकेट झटके थे.आंकड़ों की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल किया है. अश्विन एशिया में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1085 रन बनाए हैं और 100 विकेट झटके हैं. अश्विन ने ये कारनामा 23 टेस्ट मैचों में कर दिखाया है. वहीं टेस्ट मैच में अब अश्विन ने 502 विकेट झटके हैं.भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 30.59 की औसत से 92 विकेट हासिल किए हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट झटके हैं. बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 29.87 की औसत से 85 विकेट हासिल किए हैं. बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट झटके हैं.