बिलासपुर. नयाब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा संग छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ और विभाग के बड़े छोटे अधिकारियों की एक जुटता के आगे आखिरकार खाकी को झुकना पड़ा और इस मामले की गर्माहट के मद्देनजर नयाब तहसीलदार मिश्रा उनके इंजीनियर भाई विनय मिश्रा और पिता से गश्त पर मौजूद पुलिस स्टाफ के द्वारा देर रात हुज्जत करने के गंभीर मढ़ बुधवार की सुबह आईजी संजीव शुक्ला ने एसपी रजनेश सिंह की अनुपस्थिति में सरकंडा टीआई तोप सिंग नवरंग को लाइन अटैच करने का फरमान जारी कर एसपी को तीन दिन के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने कहा है। इधर इस घटना के बाद खाकी वर्सेस छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ में मचे घमासान के बीच ‘OMG NEWS NETWORK’ को घटना की रात पॉइंट टू पॉइंट सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिससे खाकी की एक्टिविटी अनकट वीडियो में साफ दिख रही है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बीते शनिवार की देर बाइक ने सवार रात बस्तर में करपावंड पदस्थ नयाब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा (इंचार्ज तहसीलदार) उनके इंजीनियर भाई विनय मिश्रा और पिता से पहले गश्त पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे सरकंडा थाने के आरक्षकों फिर टीआई नवरंग के द्वारा हुज्जत बाजी और दुर्व्यवहार के आरोप की घटना काफी चर्चा में है। इस मामले की गर्माहट को देखते हुए आज आईजी शुक्ला ने टीआई नवरंग को पुलिस लाइन रवाना करने का फरमान जारी कर दिया जबकि एसपी सिंह का इस समय राज्य से बाहर पर होना बताया जा रहा हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए भले ही एसपी ने एएसपी राजेंद्र जायसवाल को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है और एएसपी ने सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल,टीआई नवरंग और तीनों आरक्षकों का बयान दर्ज कर लिया है वहीं दूसरी तरफ एएसपी बेहार ने नयाब तहसीलदार मिश्रा परिवार का भी बयान दर्ज कर लिया है।
इस पूरे घटनाक्रम का पॉइंट टू पॉइंट अनकट वीडियो ‘OMG NEWS NETWORK’ के हाथ लगा है जिससे देखने से तो लग रहा है कि खाकी के खिलाफ साजिश कर बेवजह मामले को तुल दिया जा रहा है।
एक एक कर जरा ध्यान से देखिए शनिवार रात का घटनाक्रम.
वीडियो फुटेज.1
पुलिस की चेकिंग और तीन सवारी मिश्रा बंधुओं की इंट्री.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मन्दिर के पास सरकंडा थाने के आरक्षक बसंत भारद्वाज और खुसरो गश्त पॉइंट की ड्यूटी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिले में आए एक नए अफसर ने रात्रि गश्त के दौरान रोड़ पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रख उनका नाम पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट करने मातहतो को निर्देशित किया है। उसी का पालन कर रहे बेचारे थाने का पुलिस स्टाफ कुछ बाइक वालों से पूछताछ करते नजर आ रहा है कुछ ही देर में रोड़ पर बाइक में सवार तीन लोग आते दिख रहे हैं। जिन्हें आरक्षकों ने रोक तो वह लोग आगे जाकर रुके जबकि जिस जगह पर आरक्षक खड़े हैं वहां पर काफी लाइट दिख रही है इधर आरक्षक तीनों बाइक सवारों को हाथ दिखा बुलाते नजर आ रहे हैं। लेकिन उल्टा बाइक सवार पुलिस कर्मियों को अपने पास बुला लिया फिर अपना परिचय नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा उनका भाई इंजीनियर विनय मिश्रा बता कर पुलिस कर्मियों से हुज्जत पर उतर आए। एक बाइक सवार युवक मिश्रा बंधुओं को समझाने का प्रयास भी कर रहा है। लेकिन वो लोग उसे भी धौसियाते हुए आगे जाने के लिए बोल रहे हैं।
वीडियो फुटेज.2
मिश्रा बंधुओं की हुज्जत जारी, आरक्षकों को दिखा रहे उंगली.
अब इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बाइक सवार मिश्रा बंधुओ से बातचीत कर रहे हैं इसी बीच लाल रंग शॉल ओढ़े एक घूम कर सामने आता है और पुलिस कर्मियों को उंगली दिखा कर बाते करते नजर आ रहा है वहीं बैंग लटकाए नायब तहसीलदार मिश्रा जी भी नजर आ रहे हैं जिन सब की पुलिस कर्मियों से हुज्जत बाजी जारी है। इसके आसपास से गाड़ियां भी निकल रही हैं।
वीडियो फुटेज.3
पुलिस की गाड़ी देख इंजीनियर बाबू बाइक से भागे तो नायब तहसीलदार पैदल और बुजुर्ग पिता रोड़ पर.
‘OMG news’ के हाथ लगे वीडियो फुटेज के अनुसार देखिए कि जब गश्त पॉइंट के आरक्षकों से मसला नहीं संभला तो बेचारे आरक्षकों ने हेल्प के लिए थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम को बुलाया इधर पुलिस की गाड़ी आते देख इंजीनियर विनय मिश्रा बाइक से भागते नजर आ रहे हैं तो वहीं नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा बैंग लटकाए जेब में हाथ डाले चुपचाप पैदल जा रहे और उनके पिता भी आसपास दिखाई पड़ रहे हैं। मौके पर जैसे ही पेट्रोलिंग टीम से एसआई नारायण ठाकुर, आरक्षक रंजीत खांडे और विनोद साहू उतरे उन्होंने नायब तहसीलदार और उनके पिता को बुलवाया और गाड़ी में बैठने को कहा जिसके बाद दोनों ने पुलिस वाले से फिर हुज्जत शुरू कर दिया।
वीडियो फुटेज.4
थाने रवाना.
वीडियो के अनुसार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम से मिश्रा बंधु हुज्जत कर ही रहे हैं जैसे तैसे पुलिस वालो ने नायब तहसीलदार और उनके पिता को समझाया और गाड़ी में बिठा थाने के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद नयाब तहसीलदार को थाने और उनके पिता को पुलिस ने घर छोड़ दिया था।
वीडियो फुटेज.5
नायब तहसीलदार मिश्रा पहुंचे थाने.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक आरक्षक थाने में आता है और मेन गेट से नयाब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा की जेब की पैंट में हाथ डाले थाने में इंट्री करते नजर आ रहे हैं। थाने में खड़े अन्य पुलिस कर्मी अपने काम में लगे हैं और किसी ने नयाब तहसीलदार से बात थाने के भीतर कोई रोक टोक तक नहीं की और मिश्रा जी फोन पर बात भी कर रहे हैं।
वीडियो फुटेज.6
सीएसपी संग टीआई आए थाने, नयाब तहसीलदार को एमएलसी के लिए किया रवाना.
वीडियो फुटेज के अनुसार रात का दो बजकर तीस मिनट हो गया है। अब सीएसपी बघेल के साथ टीआई नवरंग थाने आए और स्टाफ से बात करने के बाद नायब तहसीलदार मिश्रा का हालचाल जाना फिर एमएलसी फार्म देख उन्हें सिम्स हॉस्पिटल के लिए भेज दिया।
वीडियो फुटेज.7
थाने के बाहर खड़ा पुलिस स्टाफ और नायब तहसीलदार की झिकझिक.
सरकंडा थाने के बाहर वीडियो फुटेज के अनुसार नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा को एमएलसी के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है बाहर खड़े पुलिस कर्मी शांत खड़े नजर आ रहे हैं वहीं मिश्रा जी बाहर आते ही पुलिस कर्मी से एमएलसी फॉर्म लेते थाना परिसर में झिकझिक करते दिख रहे हैं।
सदियों से यही होता आया है और यही होगा.
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि संघ की आड़ में हर बार कोई ना कोई राजस्व का अफसर या पटवारी काले कारनामे कर सरकार और जिला प्रशासन को आंख दिखा बच ही जाता है यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है इस बार भी खाकी वर्सेस छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने मामले को तूल दिया और टीआई को लाइन की रवानगी लेना पड़ा वैसे अफसरों की इस कारवाई के हंटर से पुलिस विभाग के मनोबल के ग्राफ में काफी उदासी छाई सी देखा जा रहा है।
लाइन अटैच से संतुष्टि नहीं. दुबे.
इधर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष प्रांताध्यक्ष नीलमणि दुबे से ‘OMG NEWS’ ने इस मामले को लेकर फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि लाइन अटैच करने की कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं है। यह तो वही बात हो गई जैसा की कलेक्टर ने किसी पटवारी को एक नजूल से दूसरे नजूल का कामकाज सौंप दिया हो। आज नहीं तो कल उक्त टीआई को दूसरे थाने का चार्ज दे ही दिया जाएगा। गुरुवार को हम लोग बिलासपुर आएंगे और कमिश्नर,कलेक्टर, आईजी और एसपी से मुलाकात कर बड़ी कारवाई की मांग करेंगे।
आगे पढ़िए.
संयुक्त पुलिस परिवार की चेतावनी.
उज्जवल दीवान ने कहा.
अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हितों की रक्षा के लिए मैदान में उतरने को है तैयार.उज्जवल दीवान
संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने बिलासपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए कड़े शब्दों में कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संगठन को चेतावनी दी है कि जो नियमतः करवाई है उसे होने दे अपने अधिकारों एवं संगठन का ताकत दिखाकर अपने पद का दुरुपयोग ना करें इस बार जबरदस्ती अगर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को निलंबित कराने और उन पर गलत कार्यवाही करवाने का यदि नायाब तहसीलदार संघ दबाव बनाएगा तो संयुक्त पुलिस परिवार भी कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संघ के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार है।
क्योंकि बात पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हक की है जो 24 घंटे दिन रात जनता की सेवा में ततपर लगे रहते हैं और अच्छा कम करने के बाद भी उन पर दबाव बनाकर उन्हें निलंबित कर दिया जाता है या उन्हें कार्य करने से रोका जता है अब ऐसा बिलकुल नहीं होगा संयुक्त पुलिस परिवार संगठन लगातर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार है और आगे लड़ाई लड़ता रहेगा।
और ये भी.