कांकेर.विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोदागांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के हितग्राही कृषक श्री दयाराम आरदे ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के जरिए उपस्थित लोगों को बताया कि वर्ष 2021-22 में फसल बीमा योजना के तहत अपने खेतों के फसल का बीमा करवाया था। फसल की क्षति होने की स्थिति में इसके तहत उन्हें लगभग 46 हज़ार रुपए की बीमा राशि सीधे उनके खाते में जमा हुई। इस राशि से उन्हें खेती-बाड़ी कार्य को आगे बढ़ाने में मदद मिली और अच्छी फसल प्राप्त की। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी बीज, खाद और दवाईयों सहित खेती कार्य हेतु अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में बहुत मदद मिल रही है। श्री आरदे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई किसान हितैषी योजनाएं संचालित हैं, जिससे लाभान्वित होकर सभी किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी ऐसे ही किसानों के हित में योजनाएं सरकार द्वारा संचालित होती रहेंगी। कृषक श्री दयाराम ने फसल बीमा योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।