वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित निवास कार्यालय में होली मिलन समारोह का किया आयोजन , मनाया होली का जश्न

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित निवास कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया और लोगों के साथ जमकर होली का जश्न मनाया। हर बार की तरह इस बार भी वह होली के जश्न में पूरी तरह रंगे नजर आए। मंत्री चौधरी ने होली के जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे होली के रंगों में सराबोर होकर अपनी पत्नी अदिति चौधरी के साथ छत्तीसगढ़ी गीत “रैपुर वाले भांटो दिलदार हावे गा…” गाने पर जमकर थिरकते दिख रहे हैं। यह वीडियो उनके समर्थकों और प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है, और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि ओपी चौधरी न केवल अपने राजनीतिक फैसलों के लिए बल्कि अपनी एनर्जेटिक और अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हर त्योहार को वे पूरे उमंग और जोश के साथ मनाते हैं, और इस बार की होली भी कुछ अलग नहीं रही।

You May Also Like

error: Content is protected !!