खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा और सिमगा में स्थित मिनरल वाटर पैकेजिंग संयंत्रों पर छापा मारा

बलौदाबाजार. गर्मी के मौसम में मिनरल वाटर की बढ़ती मांग के बीच बिना उत्पादन तिथि और एक्सपायरी डेट वाले पानी की बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं. इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा और सिमगा में स्थित मिनरल वाटर पैकेजिंग संयंत्रों पर छापा मारा और वहां की उत्पादन प्रक्रिया की जांच की. निरीक्षण के दौरान सिमगा के जायना एग्रो संयंत्र से ‘ZealUp’ पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और ‘Zeal अप jeera फीज’ कार्बोनेटेड बेवरेज के नमूने लिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

You May Also Like

error: Content is protected !!